सरकारी दफ्तर में पोर्न देखते थे अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टर के निर्देश से खुला राज

government-office-saw-officers-who-were-viewing-porn-open-secret-with-the-instructions-of-the-collector
दिनेश शुक्ल । Jul 17 2019 12:05PM

जिला कलेक्टर कार्यालय के विभागों के कम्प्यूटर जाँच के लिए गठित तीन सदस्यी टीम ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर अनुराग चौधरी को सौंप दी है। जिसके बाद कलेक्ट्रर के निर्देश पर एडीएम संदीप केरकेट्टा ने 06 अधिकारी-कर्मचारीयों को नोटिस जारी किए है। हालंकि विभागीय जाँच के चलते किन अधिकारीयों- कर्मचारीयों को यह नोटिस दिए गए है यह गुप्त रखा गया है।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर कलेक्ट्रेड में सरकारी कर्मचारी जनता की समस्याएँ सुलझाने की जगह कम्प्यूटर में पोर्न फिल्मे देख रहे थे। इसका खुलासा सोमवार को कलेक्ट्रेड सभागार में चल रही विभागीय समन्वय बैठक के दौरान हुआ। जब कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अचानक लोकसेवा प्रबंधक,एनआईसी प्रभारी और कार्यालय अधीक्षक को अचानक विभाग के कम्प्यूटरों की जाँच करने के लिए भेज दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का महौल बन गया लेकिन बैठ के बीच दिए निर्देश के चलते कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अपने स्थान से उठकर अपने कम्प्यूटर सिस्टम तक नहीं पहुँच पाया।

इसे भी पढ़ें: बंगला साज सज्जा में मुख्यमंत्री कमलनाथ से आगे निकले वित्तमंत्री तरुण भानोत

जिसके बाद आईटी एक्सपर्ट ने सभी कम्प्यूटर को खंगालना शुरू कर दिया। जिसके बाद चौकाने वाले तथ्य सामने आए। कलेक्ट्रर द्वारा भेजी गई सदस्यों की टीम ने जब कार्यालय के कम्प्यूटर के आईपी एड्रेस से हिस्ट्री चैक की तो उसमें पोर्न साइट्स, यूट्यूब और पोर्ट वीडियो और फिल्मी साइट्स देखे जाने का पता चला। कलेक्टर द्वारा कम्प्यूटर जाँच के लिए भेजी गई टीम को निर्वाचन शाखा के कम्प्यूटर में पोर्न साइट सहित कई आपत्तिजनक समाग्री मिली तो वही महिला एवं बाल विकास के कम्प्यूटर्स में सपना चौधरी के गानों और नाच के वीडियो सर्चिंग मिली तो अन्य विभागों के कम्प्यूटर्स में आपत्तिजनक वीडियो और फिल्मों की सर्च जानकारी मिली है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा का आरोप, कमलनाथ सरकार ने सिंधिया को दी मुफ्त में करोड़ों की ज़मीन

जिला कलेक्टर कार्यालय के विभागों के कम्प्यूटर जाँच के लिए गठित तीन सदस्यी टीम ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर अनुराग चौधरी को सौंप दी है। जिसके बाद कलेक्ट्रर के निर्देश पर एडीएम संदीप केरकेट्टा ने 06 अधिकारी-कर्मचारीयों को नोटिस जारी किए है। हालंकि विभागीय जाँच के चलते किन अधिकारीयों- कर्मचारीयों को यह नोटिस दिए गए है यह गुप्त रखा गया है। लेकिन जनता की समस्याओं को हल करने की वजाहे कम्प्यूटर पर अश्लील फिल्में देखना और आम लोगों को उनके छोटे से काम के लिए दफ्तरों के चक्कर कटवाना इन अधिकारीयों- कर्मचारियों के लिए आम बात हो गई थी जिसका भांडा फोड़ कलेक्टक के निर्देश से हो गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़