हर असहमति को देशद्रोह बनाने का प्रयास करती है सरकार: कांग्रेस

congress

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सोनिया के लेख के संबंध में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हमले को लेकर पलटवार भी किया और कहा कि नड्डा को यह लेख पढ़ना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें अपनी बातों का जवाब मिल जाएगा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक लेख का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा और केंद्र सरकार असहमति की हर आवाज को देशद्रोह साबित करने के प्रयास में रहती है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सोनिया के लेख के संबंध में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हमले को लेकर पलटवार भी किया और कहा कि नड्डा को यह लेख पढ़ना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें अपनी बातों का जवाब मिल जाएगा। दरअसल, सोनिया ने एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे लेख में दावा किया कि भारतीय लोकतंत्र को खोखला किया जा रहा है तथा अभिव्यक्ति की आजादी पर चोट की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकार से असहमति दिखाता है उसे आतंकवाद से जोड़ा जाता है या फिर देश विरोधी करार दिया जाता है। इस लेख को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस लेख में स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा सरकार अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोकतंत्र को भी खोखला कर रही है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले 6 सालों का पूरा विवरण एक-एक लाइन में लिख दिया हो।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जो सरकार की नीतियों का विरोध करता है, वो उसकी नजर में आतंकवाद को बढ़ावा देता है, वो राष्ट्रद्रोह करता है। हर असहमति को देशद्रोह बनाने का प्रयास होता है, जबकि लोकतंत्र का मूल भाव यह है कि जिन्होंने सरकार के पक्ष में वोट दिया हो, उनके भी अधिकार उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने कि जिन लोगों ने सरकार के पक्ष में वोट नहीं दिये।’’ 

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- मोदी का विरोध करते करते देश का विरोध शुरू कर दिया

इस लेख को लेकर नड्डा के हमले पर पलटवार करते हुए वल्लभ ने कहा, ‘‘नड्डा जी ने शायद लेख नहीं पढ़ा है, उस लेख में ही उनका उत्तर है। जिस तरह असहमति की बात को दबाने का वो अब भी प्रयास कर रहे हैं, उनको ये लेख पढ़ना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी के सारे वरिष्ठ नेताओं को भी इसे पढ़ना चाहिए।’’ सोनिया के लेख की पृष्ठभूमि में नड्डा ने कहा कि विपक्षी दल और उसके नेता जितना ‘‘झूठ’’ बोलेंगे और मोदी से ‘‘नफरत’’ करेंगे, उतना ही और अधिक लोग उनका समर्थन करेंगे। नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘निराशा और बेशर्मी का गठजोड़ काफी खतरनाक होता है। कांग्रेस के पास ये दोनों ही है। जहां पार्टी में बेटा घृणा, क्रोध, झूठ और आक्रामकता की राजनीति का जीवंत प्रदर्शन करता है तो वहीं माता दिखावे की शालीनता का प्रदर्शन और लोकतंत्र पर खोखली बयानबाजी कर इसका पूरक बनती है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़