राज्यपाल धनखड़ का बड़ा आरोप, बंगाल में खुल गई बम की फैक्ट्रियां

Governor jagdeep dhankhar
अभिनय आकाश । Jan 9 2021 7:35PM

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में सुरक्षा की क्या हालात है ये सबको पता है। यहां अल कायदा ने पांव पसार लिए हैं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 2021 पश्चिम बंगाल में लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव होने वाले हैं। पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव रक्तरंजित रहे हैं, नियमों की अवहेलना हुई है। मेरी गृह मंत्री जी से क्या चर्चा हुई उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही राज्यपाल धनखड़ ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में सुरक्षा की क्या हालात है ये सबको पता है। यहां अल कायदा ने पांव पसार लिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की, बोले- बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि बंगाल संभवत: ऐसा राज्य है जहां राज्य सुरक्षा सलाहकार है। लेकिन वे कर क्या रहे हैं? लगातार बंगाल से बम धमाके की खबर आती रहती है। बंगाल में पुलिस का राजनीतिकरण हो गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़