सरकार को ईंधन मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाना चाहिए: अमित मित्रा

govt-should-have-set-up-a-fuel-price-stabilisation-fund-says-mitra
[email protected] । Sep 13 2018 8:25AM

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों पर काबू पाने के लिए ईंधन मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाना चाहिए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों पर काबू पाने के लिए ईंधन मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाना चाहिए। मित्रा ने बंगाल चैंबर की वार्षिक आम सभा में यहां कहा कि विभिन्न हलकों में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जतायी जा रही है। उन्होंने कहा कि ईंधन के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं, रुपया कमजोर हो रहा है। इसका असर चालू खाता घाटा पर पड़ रहा है, जो खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

मित्रा ने कहा कि जब कच्चे तेल की कीमतें कम थी तो उस समय ईंधन मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया जाना चाहिए था, जो नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को ईंधन आरक्षित भंडार को भी मजबूत करना चाहिये। यह काम उस समय होना चाहिये था जब कच्चे तेल का दाम 33 डालर प्रति बैरल पर था। मित्रा का यह वक्तव्य ऐसे दिन आया जब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पेट्रोल, डीजल के दाम एक रुपये कम करने की घोषणा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़