श्रीनगर के लाल चौक के पास ग्रेनेड हमला, CRPF जवान घायल

grenade-attack-near-lal-chowk-srinagar-crpf-jawan-injured
[email protected] । Feb 2 2020 2:10PM

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. लालचौक के पास सुरक्षा बलों पर किए गए इस आतंकी हमले में जवान घायल हो गए हैं।

श्रीनगर। शहर के लाल चौक क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर एक ग्रेनेड से हमला किया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी और चार आम लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के लाल चौक क्षेत्र में प्रताप पार्क के निकट ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका।

इसे भी पढ़ें: समस्याएं सुलझाने जम्मू-कश्मीर गये केंद्रीय मंत्रियों ने लोगों का दिल भी जीता

उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ का एक जवान और चार आम लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की तेज आवाज से लोगों के बीच दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़