मुंबई में लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में किराना दुकान कर्मचारी गिरफ्तार

Grocery store employee arrested
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को मध्य मुंबई के कालाचौकी इलाके में स्थित दुकान पर बिस्कुट खरीदने गई बच्ची को कथित तौर पर कर्मचारी ने निशाना बनाया।

मुंबई। पुलिस ने किराना दुकान के एक 39 वर्षीय कर्मचारी को आठ साल की लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को मध्य मुंबई के कालाचौकी इलाके में स्थित दुकान पर बिस्कुट खरीदने गई बच्ची को कथित तौर पर कर्मचारी ने निशाना बनाया। बिस्कुट देने के बहाने व्यक्ति ने बच्ची को अंदर बुलाया और कथित तौर पर उसे अनुचित तरीके से छुआ। दुकान में अकेले मौजूद कर्मचारी ने जब बच्ची के कपड़े उतारने की कोशिश की तो उसने खुद को बचा लिया। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को टाल दें

अधिकारी ने बताया कि बच्ची को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी थी, जिससे वह दुकान के कर्मचारी की मंशा को समझ गई और दुकान से भाग निकली। बच्ची ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जब बच्ची की मां दुकान पर गई और कर्मचारी से बात की, तो वह उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। वह उस वक्त नशे में था। इसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि कालाचौकी पुलिस थाने में कर्मचारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़