गुजरात: बनासकांठा में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 21 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

gujarat-21-people-died-due-to-settling-in-the-ditch-pm-modi-expressed-grief
[email protected] । Sep 30 2019 8:10PM

बनासकांठा जिले के एसपी अजीत रजीयन ने बताया कि निजी बस में करीब 70 यात्री सवार थे। क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बस चालक नियंत्रण खो बैठा।

अहमदाबाद। उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में करीब 70 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी लग्जरी बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। बनासकांठा जिले के अम्बाजी शहर में अम्बाजी-दांता मार्ग के पहाड़ी रास्ते में त्रिशुलिया घाट में यह भयानक दुर्घटना हुई।

बनासकांठा जिले के एसपी अजीत रजीयन ने बताया कि निजी बस में करीब 70 यात्री सवार थे। क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बस चालक नियंत्रण खो बैठा। पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि बनासकांठा से विनाशकारी खबर से मैं बेहद पीड़ित हूं। दु:ख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़