गुजरात विधानसभा चुनाव: दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया वोट

Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान कर दिया है. चुनाव आयोग ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने को कहा है. दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान कर दिया है. चुनाव आयोग ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने को कहा है. दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. करीब 833 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें: मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, कांग्रेस ने नहीं उतारेअपने उम्मीदवार

दूसरे चरण में अहमदाबाद के घाटलोडिया से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. अहमदाबाद के ही वीरमगाम सीट से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर लड़ रहे हैं. गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर भी भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़