गुजरात उपचुनाव: विसावदर और कडी विधानसभा सीट के लिए मतदान शुरू

Voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस चुनाव में ‘आप’ ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है। मतों की गिनती 23 जून को होगी। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के चार विधायक हैं।

गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। इन सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य सरकार ने मतदान के लिए बृहस्पतिवार को दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 294 मतदान केंद्रों पर ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के जरिए वोट डाले जा रहे है। विसावदर से ‘आप’ उम्मीदवार भूपेंद्र भयानी ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्षद रिबादिया को 7,063 मतोंके अंतर से हराया था। हर्षद पहले कांग्रेस में थे।

दिसंबर 2023 में भयानी के इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई। विसावदर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है।

‘आप’ की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी चुनावी मैदान में हैं। राज्य में अपने लगभग पूर्ण प्रभुत्व के बावजूद भाजपा 2007 से यह सीट नहीं जीत पाई है। पार्टी नेताओं ने इस बार भाजपा को जीत मिलने का भरोसा जताया।

मेहसाणा जिले की कडी सीट अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित है। यह सीट भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के कारण चार फरवरी से रिक्त है।

भाजपा ने कडी से राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को टिकट दिया है। रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी लेकिन वह 2017 में भाजपा के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे। विसावदर की तरह कडी सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

इस चुनाव में ‘आप’ ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है। मतों की गिनती 23 जून को होगी। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के चार विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है तथा दो सीट पर निर्दलीय विधायक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़