गुजरात के मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी, उसकी प्रशंसा की

The Sabarmati Report
प्रतिरूप फोटो
Instagram Vikrant Massey

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने यहां एक ‘मल्टीप्लेक्स’ में ‘बॉलीवुड’ अभिनेता जितेंद्र, फिल्म की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ फिल्म देखी।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हाल में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बुधवार को देखी और उसकी प्रशंसा की।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने यहां एक ‘मल्टीप्लेक्स’ में ‘बॉलीवुड’ अभिनेता जितेंद्र, फिल्म की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ फिल्म देखी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि पटेल और अन्य लोगों ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा की तथा इसके निर्माताओं एवं कलाकारों के अभिनय की सराहना की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़