गुजरात: अस्पताल के पास एक प्रयोगशाला में लगी आग, पांच लोगों को सांस लेने में तकलीफ

Fire
Renu Tiwari । Jan 31 2022 9:54AM

गुजरात के जूनागढ़ शहर में एक निजी अस्पताल के पास एक प्रयोगशाला में सोमवार को आग लगने से तीन मरीज और दो अन्य लोग धुएं की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

जूनागढ़ (गुजरात)। गुजरात के जूनागढ़ शहर में एक निजी अस्पताल के पास एक प्रयोगशाला में सोमवार को आग लगने से तीन मरीज और दो अन्य लोग धुएं की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में इन पांच लोगों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: काल बनकर कानपुर की सड़क पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस, 6 लोगों को सुलाया मौत की नींद, 9 की हालत गंभीर

10 अन्य मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि जिस प्रयोगशाला में आग लगी वह उसी मंजिल पर स्थित थी, जहां अस्पताल था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़