राजस्थान में गुलाबचंद कटारिया बने नेता प्रतिपक्ष, राजेन्द्र राठौड़ उपनेता होंगे

gulabchand-kataria-leader-of-opposition-in-rajasthan-rajendra-rathod-will-be-deputy-leader
[email protected] । Jan 13 2019 5:14PM

उल्लेखनीय है कि मंगलवार से शुरू होने वाले, नवगठित 15वीं विधानसभा के सत्र के लिये, आठ बार विधायक रहे और पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में गृहमंत्री रहे गुलाब चंद कटारिया को प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया है।

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजेन्द्र राठौड़ उप नेता होंगे। भाजपा विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में यह घोषणा की गई। बैठक में कटारिया को भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुनने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव पेश किया जिसका पार्टी विधायकों ने समर्थन किया और कटारिया को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि भाजपा मुख्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में गुलाबचंद कटारिया ने राजेन्द्र राठौड़ को दल का उपनेता चुना।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार से शुरू होने वाले, नवगठित 15वीं विधानसभा के सत्र के लिये, आठ बार विधायक रहे और पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में गृहमंत्री रहे गुलाब चंद कटारिया को प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया है। उन्हें सोमवार को राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जायेगी।  74 वर्षीय कटारिया 1977 में पहली बार विधायक चुने गये थे। उसके बाद 1980 में और 1993 के बाद लगातार विधानसभा के सदस्य बने हुए है।

यह भी पढ़ें: वे अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं और हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं: मोदी

शनिवार को प्रोटेम स्पीकर चुने गये कटारिया चुनाव के बाद 15वीं विधानसभा की मंगलवार को पहली बैठक का संचालन करेंगे। विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह सहित केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री और राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावडे़कर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशूं त्रिवेदी और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी मौजूद थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़