गुरुग्राम: महिला सहकर्मी को गोली मारने की धमकी देने, हवा में गोली चलाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

shoot
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

उत्तरी दिल्ली निवासी और वर्तमान में गुरुग्राम सेक्टर 44 में रहने वाली लक्ष्मी वर्मा उर्फ ​​महक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह पिछले एक महीने से एक निजी प्रबंधन कंपनी में आरोपी के साथ काम कर रही थी।

गुरुग्राम के सेक्टर 44 में अपनी महिला सहकर्मी को गोली मारने की धमकी देने और हवा में कई गोलियां चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है और आरोपी सत्यव्रत उर्फ ​​सत्य पंडित (44) के पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद की गई है। सत्यव्रत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उत्तरी दिल्ली निवासी और वर्तमान में गुरुग्राम सेक्टर 44 में रहने वाली लक्ष्मी वर्मा उर्फ ​​महक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह पिछले एक महीने से एक निजी प्रबंधन कंपनी में आरोपी के साथ काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर लक्ष्मी और उसकी दोस्त अनु राजपूत यहां सेक्टर 53 स्थित हुडा मार्केट जा रहे थे, तभी यह घटना हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़