गुरुग्राम पुलिस ने रोहित गोदारा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, पांच दिसंबर 2024 को नरेश और संजय ने नारनौल अदालत परिसर में अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य अमित पर जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद, वे कई महीनों तक जगह बदलते रहे और गिरफ्तारी से बचते रहे।

गुरुग्राम पुलिस ने ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत रोहित गोदारा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश कुमार और संजय उर्फ ​​संजीव के रूप में हुई है, जो नारनौल जिले के सैदपुर गांव के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पिछले 11 महीनों से फरार थे और उन पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार, पांच दिसंबर 2024 को नरेश और संजय ने नारनौल अदालत परिसर में अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य अमित पर जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद, वे कई महीनों तक जगह बदलते रहे और गिरफ्तारी से बचते रहे।

हालांकि, विशेष कार्य बल (गुरुग्राम) ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचनाओं का उपयोग करके आरोपियों पर लगातार नजर रखी और नौ नवंबर को दोनों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, उन्हें आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए एसटीएफ की बहादुरगढ़ इकाई को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़