हज किराये में कटौती: महबूबा ने केन्द्र के फैसले का स्वागत किया
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस साल से भारत से जाने वाले हज यात्रियों के लिए हवाई किराये में भारी कटौती के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करती हूं और नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं।’’
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस साल से हज यात्रियों के हवाई किराये में कटौती के केन्द्र के फैसले का स्वागत किया। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा मंगलवार को घोषित कटौती भारत के 21 हवाई अड्डों से जेद्दाह और मदीना जाने वाले एयर इंडिया, सऊदी एयरलाइंस और फ्लाईनास के यात्रियों पर लागू होगी। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस साल से भारत से जाने वाले हज यात्रियों के लिए हवाई किराये में भारी कटौती के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करती हूं और नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बड़ी संख्या में मुस्लिमों को हजयात्रा की सहूलियत नसीब होगी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने जनवरी में उच्च्तम न्यायालय के 2012 के आदेश को ध्यान में रखते हुए हज यात्रा पर जाने वालों की सब्सिडी खत्म की थी।
अन्य न्यूज़