Happy Birthday Allu Arjun: पुष्पा के अलावा इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी अल्लू अर्जून मचा चुके है धमाल

Allu Arjun
निधि अविनाश । Apr 8 2022 2:49PM

अल्लू अर्जून ने साल 2003 की फिल्म गंगोत्री के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी करियर की शुरूआत की। बता दें कि, 19 साल उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अपनी हालिया फिल्म पुष्पा: द राइज की सफलता के साथ ही वह पूरे भारत में काफी लोकप्रिय हो गए हैं।

टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जून आज यानि कि 8 अप्रैल, 2022 को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्टाइलिश एक्टर को तेलुगु फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है। अल्लू अर्जून ने साल 2003 की फिल्म गंगोत्री के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी करियर की शुरूआत की। बता दें कि, 19 साल उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

अपनी हालिया फिल्म पुष्पा: द राइज की सफलता के साथ ही वह पूरे भारत में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था और इस तेलुगु एक्शन ड्रामा को मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में डब किया गया था। फिल्म के हिंदी वर्जन को 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था। पुष्पा: द राइज से पहले भी अल्लू अर्जून की कई हिंदी डब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही हैं। आइये आज उनके जन्मदिन के अवसर में बताते चले उनकी पांच हिट फिल्में जो हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हैं। 

बनी: द हीरो

अल्लू अर्जुन की बनी: द हीरो एक बदले की कहानी है। जिसमें एक व्यापारी की बेटी को बनी नाम के लड़के से इश्क हो जाता है और उसके पिता विरोध करते हैं, लेकिन अंत में उनके रिश्ते को स्वीकार कर लेते हैं। इस मूवी में आपको फ्लैशबैक भी देखने को मिलेगा जिससे यह फिल्म और काफी आकर्षक दिखने लगेगी। 2005 में वीवी विनायक निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और गौरी मुजाल ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं है। 

इसे भी पढ़ें: क्या एक-दूसरे को जलाने के लिए ऋतिक और सुजैन ने किया फर्जी अफेयर? जलन से बढ़ेंगी एक्स कपल की नजदीकियां

आर्य

आर्य सुकुमार द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन की दूसरी फिल्म है, इस फिल्म में वह एक प्रेमी लड़के के रूप में नजर आ रहे है। बता दें कि, इस फिल्म से उन्हें स्टारडम मिला। रोमांटिक एक्शन फिल्म 2004 में श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले रिलीज़ हुई थी।

देसमुदुरु

अल्लू अर्जुन के करियर ने देसमुदुरु के साथ एक नया मोड़ लिया, जो 2007 में रिलीज़ हुई। अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाई और अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने इस फिल्म से अपनी शुरुआत की। फिल्म का हिंदी डब एक ज्वालामुखी, गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के यूट्यूब अकाउंट पर उपलब्ध है।

वेदम

वेदम उन फिल्मों में से एक है जिसने अल्लू अर्जुन के अभिनय के लिए बहुत सम्मान और सराहना की। केबल राजू के किरदार में अल्लू अर्जुन बेहतरीन थे, जो एक मीडिल क्लास व्यक्ति था जिसके पास बड़े लक्ष्य थे। 2010 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर हिंदी में अंतिम फैसला के रूप में उपलब्ध है।

आला वैकुंठपुरमुलु

अला वैकुंठपुरमुलु अल्लू अर्जुन की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ उनकी तीसरी साझेदारी काफी सफल रही। फिल्म को सुपरस्टार महेश बाबू की सरिलरु नीकेवरु से भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, लेकिन यह 2020 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। फिल्म का हिंदी डब संस्करण इसी नाम से  ईआरडी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़