हरदीप सिंह पुरी बोले, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर होगा गणतंत्र दिवस का अगला परेड

Hardeep Puri
अंकित सिंह । Feb 4 2021 4:01PM

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2022 में हमें आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे। 26 जनवरी की अगली रिपब्लिक डे परेड ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर होगी। संसद के नए भवन का भी काम शुरू हो गया है। आज सेंट्रल विस्टा का भी काम शुरू हो जाएगा।

2022 में नया सांसद भवन बनने के लिए आज सेंट्रल विस्टा परियोजना का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2022 में हमें आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे। 26 जनवरी की अगली रिपब्लिक डे परेड ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर होगी। संसद के नए भवन का भी काम शुरू हो गया है। आज सेंट्रल विस्टा का भी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि हमने और आधुनिक भारत का प्रतीक होगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दिसंबर में संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। इसके बनने में लगभग 971 करोड रुपए का खर्च आएगा। इससे पहले सुप्रीप कोर्ट ने बहुमत से फैसला सुनाते हुए सेंट्रल विस्टा परियोजना की खातिर पर्यावरण मंजूरी और भूमि उपयोग में बदलाव की अधिसूचना को बरकरार रखा। सेंट्रल विस्टा परियोजना की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी। इसके तहत त्रिकोण के आकार वाले नए संसद भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें 900 से 1,200 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़