टीकों के आवंटन में केंद्र के पक्षपाती होने का हल्ला सिर्फ दिखावा: हर्षवर्धन

Harshvardhan

इससे पहले बुधवार को हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों पर बुधवार को तीखा हमला बोला और उन पर पात्रता रखने वाले पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीका लगाए बिना सभी के लिए टीकों की मांग कर लोगों में दहशत फैलाने तथा अपनी “विफलताएं” छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड टीकों के संबंध में केंद्र के पक्षपात करने के कुछ राज्यों के आरोपों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और कहा कि वे अपनी अक्षमता को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकों के आवंटन के लिहाज से तीन शीर्ष राज्यों में महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे गैर-भाजपा शासित प्रदेश शामिल हैं। भारत में कोविड-19 के मामलों के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के बीच हर्षवर्धन ने कहा कि टीकों की 9.1 करोड़ खुराकों का उपयोग किया गया है जबकि 2.4 करोड़ स्टॉक में हैं और 1.9 करोड़ टीके आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि सभी राज्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में टीकों की खुराकें उपलब्ध हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा पक्षपात किये जाने को लेकर कुछ राज्यों का शोर सिर्फ एक दिखावा है, अपनी अक्षमता को छिपाने का एक प्रयास है। कोविड टीकों की खुराकों के आवंटन के आधार पर शीर्ष तीन राज्यों में से दो राज्य महाराष्ट्र और राजस्थान हैं। दोनों गैर-भाजपा शासित राज्य हैं। हर्षवर्धन ने एक अन्य ट्वीट में आंकड़े जारी करते हुए कहा, आइए अब इस डर को खत्म करें! कोविड टीकों की कुल खुराकें दी गयीं : नौ करोड़ से ज्यादा, भंडार में या राज्यों को आपूर्ति की जा रही :4.3 करोड़ से ज्यादा। कमी होने का सवाल ही कहां उठता है? हम लगातार निगरानी और आपूर्ति में वृद्धि कर रहे हैं।” इससे पहले बुधवार को हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों पर बुधवार को तीखा हमला बोला और उन पर पात्रता रखने वाले पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीका लगाए बिना सभी के लिए टीकों की मांग कर लोगों में दहशत फैलाने तथा अपनी “विफलताएं” छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़