हरियाणा बोर्ड उर्दू प्रश्नपत्र लीक मामला : 12वीं कक्षा का छात्र गिरफ्तार

Board exam
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक अनवर हुसैन, अधीक्षक रविंदर कुमार और पर्यवेक्षक विक्रम के खिलाफ हरियाणा सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत नूंह सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हरियाणा की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उर्दू का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक हालांकि 12वीं कक्षा के छात्र को जांच में शामिल होने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उर्दू के प्रश्नपत्र की एक प्रति प्रकाशित होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उर्दू की परीक्षा रद्द कर दी थी। पुलिस ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक करने वाले छात्र, उसके रिश्तेदार मुश्ताक, परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षक अनवर हुसैन, अधीक्षक रविंदर कुमार और पर्यवेक्षक विक्रम के खिलाफ हरियाणा सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत नूंह सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़