पहले Bill Gates तो अब Haryana के CM नायब सिंह सैनी डॉली चायवाले की चाय पी, हो गए मुरीद

Nayab Singh Saini dolly chai wala
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 24 2024 5:36PM

डॉली अपने चिरपरिचित अंदाज में चाय बनाता है और तीन कांच के ग्लास में चाय भरकर मुख्यमंत्री और उनके साथियों को परोसता है। चाय बीने के बाद वो मुख्यमंत्री से स्वाद के बारे में पूछता है, जिसके बाद नायब सिंह सैनी ने उसकी चाय की काफी तारीफ की है।

चाय बनाने का एक आम तरीका है, भगोने में पानी डालो, अदरक, इलायची जैसे मसालों के साथ चायपत्ती, चीनी और दूध डालकर उबाल लो। ये छोटा सा प्रोसेस एक चायवाले व्यक्ति को आज इंटरनेट का स्टार बना चुका है। इस सोशल मीडिया सेंसेशन से खुद बिल गेट्स भी मिल चुके है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी इस चायवाले से मुलाकात की है।

यहां बात हो रही है डॉली चायवाला की जो चाय बनाने के अपने खास अंदाज के लिए काफी फेमस है। एक बार फिर से डॉली चायवाला चर्चा में आ गया है क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री उससे मिलने पहुंचे। वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने साथियों के साथ डॉली चायवाला की दुकान पर है। यहां वो सभी चाय बनने का इंतजार करते दिख रहे है। 

डॉली अपने चिरपरिचित अंदाज में चाय बनाता है और तीन कांच के ग्लास में चाय भरकर मुख्यमंत्री और उनके साथियों को परोसता है। चाय बीने के बाद वो मुख्यमंत्री से स्वाद के बारे में पूछता है, जिसके बाद नायब सिंह सैनी ने उसकी चाय की काफी तारीफ की है।

बिल गेट्स को पिलाई थी चाय

डॉली चायवाला उस समय चर्चा में आया था जब उसने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स को भी चाय पिलाई थी। बिल गेट्स का डॉली चाय वाला की दुकान पर आने और चाय पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में बिल गेट्स ने पहले कहा कि उन्हें एक चाय चाहिए। इसके बाद डॉली अपने शानदार अंदाज में बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाता है। डॉली का ये अंदाज ही सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी अधिक पसंद आता है।

जानें डॉली के बारे में

बता दें कि डॉली चायवाला एक चाय वाला है, जो चाय का ठेला लगाता है। ये मूल रूप से नागपुर में चाय का ठेला लगाता है। डॉली को लोग उसके चाय बनाने के अंदाज के लिए काफी पसंद करते है। चाय में दूध डालने का डॉली का स्टाइल बेहद निराला है। उसके इस अंदाज को वीडियो में कैप्चर करने कई व्लॉगर्स दूर दूर से उसके पास पहुंचे है, जिसके बाद उसकी पॉप्यूलैरिटी में भी इजाफा हुआ है। अपने चाय बनाने के स्टाइल के अलावा डॉली अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़