Haryana : व्यक्ति ने मां और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, पत्नी के साथ मिलकर हत्या की

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के मुताबिक कुमार ने बताया कि उसकी मां का पिछले कुछ सालों से उनके पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेखराज ने बताया कि आरोपी की पत्नी को बाद में एक रिश्तेदार पुलिस थाना ले आया।

हरियाणा के सिरसा में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां और पड़ोसी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और दोनों की लाश लेकर पुलिस थाने पहुंच गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां का कथित तौर पर पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को यहां के एक गांव में हुई। उन्होंने बताया कि राज कुमार ने अपनी मां (45) और अपने पड़ोसी (48) को घर में आपत्तिजनक हालत में देखा।

सिरसा सदर पुलिस थाने के प्रभारी उप निरीक्षक लेखराज ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने पत्नी को जगाया और दोनों ने उनका गला घोंट दिया। लेखराज ने बताया कि शुक्रवार को कुमार लाशों को अपनी पिक-अप जीप में रखा और उन्हें पुलिस स्टेशन ले गया, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस के मुताबिक कुमार ने बताया कि उसकी मां का पिछले कुछ सालों से उनके पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेखराज ने बताया कि आरोपी की पत्नी को बाद में एक रिश्तेदार पुलिस थाना ले आया। उन्होंने बताया कि कुमार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेखराज ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़