हरियाणा के बजट से युवाओं को मिली जीरो उम्मीद: रणदीप सुरजेवाला

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा पेश बजट को दिशाहीन करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा सरकार के इस बजट से युवाओं को उम्मीदों के रूप में ‘‘जीरो’’ मिला है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हरियाणा के बजट में भाजपा-जजपा सरकार से युवाओं को मिली “ज़ीरो उम्मीद”। हरियाणा में “बेरोज़गारी दर” 28.7 फीसदी है, जो देश में सबसे अधिक है। बेरोज़गारी कम कैसे होगी? नई नौकरियाँ कैसे पैदा होंगी? युवाओं के बेहतर भविष्य का क्या रास्ता है? जवाब: भाजपा-जजपा सरकार=ज़ीरो रोज़गार!’’
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का तंज, अगर PM को शाह पर भरोसा नहीं तो बर्खास्त क्यों नहीं करते
उन्होंने दावा किया, ‘‘आम जनता पर बजट में निशाना! बिजली का बजट 43 फीसदी घटाकर 7,500 करोड़ रुपये कर दिया। यानि न तो बिजली मिलेगी; जो मिलेगी वो महंगी! ट्रांसपोर्ट का बजट 34.9 फीसदी घटाकर 3,541 करोड़ रुपये कर दिया, यानी हरियाणा रोडवेज बस नहीं ख़रीदेगी और रोडवेज अब प्राइवेट बसों पर निर्भर रहेगी।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘खट्टर सरकार के 5.5 साल में-: न एक नया स्कूल बना, न एक बस ख़रीदी, न नए अस्पताल बने, न नई नहर बनी, न नया बिजली प्लांट लगा, न नया हाई वे बना, न नया उद्योग लगा, पर क़र्ज़ बढ़ कर 1,98,700 करोड़ रुपये.... हर हरियाणवी पर क़र्ज़ 78,228 रुपये..... पैसा गया कहाँ?’’
इसे भी पढ़ें: क्या प्रियंका राज्यसभा जाएंगी, ‘अटकल’ वाले सवाल का जवाब देने से कांग्रेस ने किया इनकार
दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में शुक्रवार को 2020-21 के लिये 1,42,343 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने कृषि के लिये 5,474.25 करोड़ रुपये, शिक्षा एवं खेल व संस्कृति के लिये 19,343 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय शिक्षा के लिये 6,533 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास एवं पंचायत के लिये 6,294 करोड़ रुपये, उद्योग के लिये 349 करोड़ रुपये और पेंशन के लिये 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
Attack on Common Man!#HaryanaBudget has reduced allocation to Electricity by 43%⬇-₹7,500 CR.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 28, 2020
Result- Ppl won’t get electricity & Power rates will go up!
Transport budget reduced by 34.9%⬇- ₹3,541 CR.
Result- No new Buses will be bought.
Transport in private hands!
8/8
अन्य न्यूज़