मेरठ में नहीं रुक रहा डेंगू का कहर,1200 के पार पहुंची मरीजों की संख्‍या

मेरठ में नहीं रुक रहा डेंगू का कहर
राजीव शर्मा । Oct 28 2021 10:35AM

गुरुवार को डेंगू के 36 नए मरीज मिले। जिले में अब तक मिले डेंगू मरीजों की कुल संख्या 1230 तक पहुंच गई है। निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पताल तक मरीजों की लाइन लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के तमाम दावे भी लगातार दिखावा साबित हो रहे हैं।

मेरठ में डेंगू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह बेहद ही खतरनाक संकेत हैं कि डेंगू का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। पिछले 30 दिनों में जिले में डेंगू के 820 मरीज मिले हैं। अभी तक डेंगू-बुखार से शहर और देहात क्षेत्र में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को डेंगू के 36 नए मरीज मिले। जिले में अब तक मिले डेंगू मरीजों की कुल संख्या 1230 तक पहुंच गई है। निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पताल तक मरीजों की लाइन लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के तमाम दावे भी लगातार दिखावा साबित हो रहे हैं। वहीं मलेरिया विभाग की ओर लार्वा खोजने के लिए हुए सर्वे में पूठ खास में चार घरों में लार्वा मिला। सभी भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या 647, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 575 पहुंच गई है। जिले भर में मलियाना क्षेत्र में सर्वाधिक 111, जबकि रोहटा में 89 मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 292 तक पहुंच गई है। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 84 मरीज भर्ती हैं और 208 मरीज होम आइसोलेशन पर हैं। 930 मरीज रिकवर हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में 29 अक्टूबर की सुबह तक डेंगू के मरीजों की संख्या 1230 पहुंच गई। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि 930 मरीज रिकवर कर लिए गए हैं। 292 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 48 घंटों में 70 मरीज मिले हैं।

उधर, जिला मलेरिया विभाग की ओर से थानों में चले दो दिवसीय विशेष अभियान में लार्वा मिलने पर शुक्रवार से विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अभियान चलेगा। जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि टीमें दफ्तरों में जाकर कंटेनर सर्वे करेंगी। साथ ही लार्वा मिलने पर नोटिस व एंटी लार्वा गतिविधि, फागिंग आदि कराई जाएगी। गुरुवार को हुए सर्वे में भी गंभीरता के साथ कई घरों की जांच की गई। लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़