दो हफ्ते के भीतर सभी अवैध पैथोलॉजी लैब बंद कराए बिहार सरकार: हाईकोर्ट

hc-asks-bihar-govt-to-close-down-all-illegal-path-labs-within-2-weeks
[email protected] । Aug 31 2018 8:31AM

पटना उच्च न्यायालय ने बिहार सरकार को प्रदेश में अवैध रूप से संचालित सभी पैथोलॉजी लैबों को दो सप्ताह के भीतर बंद कराने का निर्देश दिया।

पटना। पटना उच्च न्यायालय ने बिहार सरकार को प्रदेश में अवैध रूप से संचालित सभी पैथोलॉजी लैबों को दो सप्ताह के भीतर बंद कराने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश एम आर शाह और न्यायमूर्ति रवि रंजन की खंडपीठ ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माईक्रोबायोलोजिस्ट द्वारा दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए आज उक्त निर्देश दिए।

याचिका के द्वारा राज्य में विभिन्न पॉलीक्लिनिक्स, पैथ लैब, नर्सिंग होम और छोटे, मध्यम और बड़े अस्पतालों के अवैध तरीके से संचालित किए जाने की ओर ध्यान अदालत का ध्यान आकर्षित किया गया था।

अदालत ने राज्य सरकार को दो हफ्तों के भीतर की गई कार्रवाई को लेकर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार के केवल 19 जिलों के पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं से संबंधित जानकारी अदालत के समक्ष रखे जाने पर उसे उनके बारे में मामले की सुनवाई की अगली तारीख को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़