मांड्या से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे एचडी कुमारस्वामी के पुत्र निखिल: देवगौड़ा

hd-kumaraswamy-s-son-nikhil-will-fight-lok-sabha-polls-from-mandya
[email protected] । Mar 14 2019 8:35PM

पद का इस्तेमाल कर अपने परिवार को बढ़ावा देने के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि वह धन हासिल करने के लिये नहीं बल्कि राज्य के लोगों के लिये काम कर रहे हैं।

बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री एवं जदएस प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के पुत्र निखिल पार्टी के गढ़ माने जाने वाले मांड्या लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर मांड्या में पार्टी की एक रैली के दौरान देवगौड़ा ने कहा, ‘‘पार्टी के सभी नेताओं से विचार-विमर्श के बाद हमारी पार्टी ने मांड्या लोकसभा सीट से निखिल की उम्मीदवारी को चुना है।’’

कुमारस्वामी ने कहा कि निखिल इस संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। पद का इस्तेमाल कर अपने परिवार को बढ़ावा देने के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि वह धन हासिल करने के लिये नहीं बल्कि राज्य के लोगों के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक और यहां की जनता मेरी संपत्ति है, धन नहीं। मैं पैसे बनाने के लिये काम नहीं कर रहा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा और कांग्रेस में पक रही है खिचड़ी: अरविंद केजरीवाल

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा लागू की गयी कर्ज माफी की योजना से समूचे राज्य के किसानों को लाभ पहुंचा है। देवगौड़ा के बड़े बेटे एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री एच डी रेवन्ना के पुत्र प्रांजल रेवन्ना पार्टी के गढ़ हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से जदएस प्रमुख प्रतिनिधित्व करते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस 20 सीटों पर और जदएस आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़