महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश, NDRF की टीमों को किया गया तैनात

Maharashtra rains
प्रतिरूप फोटो

भारी बारिश के चलते रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट। मुरुद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 124 मिमी बारिश दर्ज की गई।

महाराष्ट्र। रायगढ़ जिले में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि जिले के बड़े हिस्से में बारिश हुई है, जहां अब तक औसतन 98.89 प्रतिशत वार्षिक वर्षा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुरुद तालुका के सालाव में भूस्खलन की एक घटना हुई, जिससे अलीबाग-मुरुद और रोहा-मुरुद मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में गंगा, गंडक और कोसी खतरे के निशान से ऊपर, लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा बरकरार 

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर महाड में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने कहा कि मुरुद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 124 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद श्रीवर्धन में 122 मिमी और पनवेल में 72.60 मिमी बारिश हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़