महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश, पेड़ गिर जाने से 10 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त, जनजीवन प्रभावित

Heavy rain
ANI
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में भारी बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह एक बड़ा पेड़ गिर जाने से एक आवासीय सोसाइटी के परिसर में खड़े कम से कम 10 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में भारी बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह एक बड़ा पेड़ गिर जाने से एक आवासीय सोसाइटी के परिसर में खड़े कम से कम 10 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे गणेशवाड़ी में हुई।

इसे भी पढ़ें: सीहोर में VIT के सात छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर जुर्माना, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- दिए जांच के आदेश

उन्होंने कहा, ‘‘घटना के बारे में सूचना पाकर स्थानीय दमकल विभाग और आरडीएमसी के कर्मी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने आवश्यक सहायता मुहैया कराई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़