हरियाणवी फिल्मों का हीरो निकला लुटेरा, मेरठ पुलिस ने दो साथियों संग धर दबोचा

UP police
राजीव शर्मा । Aug 5 2021 2:48PM

आरोपियों ने बताया कि नोएडा निवासी जितेंद्र हरियाणवी फिल्मों का हीरो है। 3 दिन पहले जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार में शूटिंग करने के लिए गया था।

मेरठ। महानगर के भैंसाली डिपो से एक व्यक्ति से पर्स और मोबाइल लूटकर भाग रहे एक बदमाश और उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोच लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाश हरियाणवी फिल्मों के हीरो और उसके साथी निकले। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद हरियाणवी फिल्मों के हीरो व उसके साथियों को जेल भेज दिया है। 

इसे भी पढ़ें: मेरठ महायोजना: 2031 में बढ़ेगा शहर का क्षेत्रफल, विकास को लगेंगे पंख 

दरअसल, महानगर के भैंसाली डिपो के समीप खड़ा एक व्यक्ति हाथ में लिए पर्स से किसी जरूरत के लिए पैसे निकाल रहा था। इसी दौरान वहां पर पहुंचे कार सवार युवकों ने उसके हाथ से पर्स के अलावा मोबाइल फोन लूट लिया और वहां से भाग खड़े हुए। मामले की जानकारी जैसे ही पीडित द्वारा पुलिस को दी गई तो पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए बागपत अड्डे के पास चेकिंग अभियान के दौरान लूटपाट करके भागे तीनों बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों को थाने लाया गया। जहां की गई पूछताछ में उनमें से एक बदमाश हरियाणवी फिल्मों का हीरो निकला। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 वीकेंड लॉकडाउन ने सावन में फीकी की घेवर की मिठास 

आरोपियों ने बताया कि नोएडा निवासी जितेंद्र हरियाणवी फिल्मों का हीरो है। 3 दिन पहले जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार में शूटिंग करने के लिए गया था। शूटिंग करने के बाद जब वह घर लौट रहे थे तो रास्ते में मुरादाबाद निवासी उसका दोस्त नवजीत मिल गया। आरोप है कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में महानगर के भैंसाली बस डिपो स्टेंड के पास तीनों ने एक व्यक्ति से मोबाइल और पर्स लूट लिया। जिसके चलते बागपत अड्डे के पास चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद हरियाणवी फिल्मों के हीरो व उसके दोनों साथियों को जेल भेज दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़