दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट घोषित

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 25, 2020 7:28PM
दिल्ली में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद राजधानी लखनऊ में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
लखनऊ। दिल्ली में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद राजधानी लखनऊ में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि घंटाघर इलाके में और अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जहां पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ महिलाएं धरना- प्रदर्शन कर रही हैं।
पांडे ने बताया कि हालांकि राजधानी में अन्य जिलों से लोगों के पहुंचने की खबर नहीं है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है, फिर भी पुलिस एहतियातन हाई अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी खुफिया एजेंसियों से संपर्क में है और संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़