यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, पिछले 24 घंटे में यह तीसरी बड़ी बैठक

modi meet
अंकित सिंह । Feb 28 2022 8:30PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पीयूष गोयल ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, जनरल वीके सिंह और विदेश सचिव शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर एक और बड़ी बैठक की है। पिछले 24 घंटे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तीसरी बड़ी बैठक है। इस बैठक में यूक्रेन की ताजा हालात पर चर्चा हुई और साथ ही साथ वहां फंसे भारतीयों को कैसे निकाला जाए, इसको लेकर भी मंथन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पीयूष गोयल ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, जनरल वीके सिंह और विदेश सचिव शामिल रहे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने बताया कि पीएम ने कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी चौबीसों घंटे काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं। प्रधान मंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों में उनके विशेष दूतों के रूप में चार वरिष्ठ मंत्रियों की जाएंगे। यह इस बात को दर्शाता है कि सरकार इस मामले को कितनी प्राथमिकता दे रही है। प्रधान मंत्री ने कहा कि यूक्रेन की सीमाओं पर मानवीय स्थिति से निपटने के लिए यूक्रेन को राहत आपूर्ति की पहली खेप कल भेजी जाएगी। आपको बता दें कि जहां कई सारे देशों ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं भारत ऑपरेशन गंगा के तहत अपने नागरिकों को वहां से लगातार निकालने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में अब तक 1400 से ज्यादा लोगों को वहां से निकाल कर भारत लाया जा चुका है। भारत की ओर से चार केंद्रीय मंत्रियों को ऑपरेशन गंगा के लिए यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूक्रेन की हालात पर खुद नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी भारतीय छात्रों को वहां से सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करना है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने अपने नागरिकों से रूस छोड़ने को कहा, बेलारूस में भी अपने दूतावास को किया बंद

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वी के सिंह इस अभियान में समन्वय करने तथा छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे। सिंधिया भारतीयों को यूक्रेन के निकालने के अभियान के लिए समन्वय का काम रोमानिया और मोल्दोवा से संभालेंगे, जबकि रिजिजू स्लोवाकिया जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरी हंगरी जाएंगे और सिंह भारतीयों को निकालने का प्रबंध करने के लिए पोलैंड जाएंगे। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस भारत लाने और पोलैंड जाने से पहले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि मैं पोलैंड जा रहा हूं। हम समन्वय के साथ लोगों को निकालने की चेष्टा करेंगे। प्रधानमंत्री ने संदेश दिया हैं कि लोगों को सुरक्षित निकालकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़