ED के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह के भाजपा में शामिल होने की संभावना, UP से लड़ सकते हैं चुनाव

Rajeshwar Singh

2जी घोटाले की जांच के दौरान सुर्खियों में आए ईडी के वरिष्ठ अधिकारीराजेश्वर सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम केस की भी जांच की थी।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजेश्वर सिंह पिछले कुछ वक्त से लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि भाजपा उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारने की योजना बना रही है। 

इसे भी पढ़ें: मेघालय में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात उग्रवादी ढेर, छापेमारी जारी 

2जी घोटाले की जांच के दौरान सुर्खियों में आए राजेश्वर सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम केस की भी जांच की थी। उन्होंने देश के कई हाई प्रोफाइल केसों की जांच की है। जिनमें एयरसेल-मैक्सिस, 2जी स्पेक्ट्रम, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला शामिल हैं।

राजेश्वर सिंह को बहन ने दी बधाई

राजेश्वर सिंह की बहन और पेशे से वकील आभा सिंह ने ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने की खातिर जल्दी सेवानिवृत्ति लेने के लिए मेरे भाई राजेश्वर सिंह को बधाई। देश को आपकी जरूरत है। दरअसल, राजेश्वर सिंह ने सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है।

इसे भी पढ़ें: ईडी के छापे के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वित, कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान का बयान  

कहां कार्यरत हैं राजेश्वर सिंह

आपको बता दें कि राजेश्वर सिंह वर्तमान में लखनऊ के ईडी जोनल कार्यालय में संयुक्त निदेशक के रूप में तैनात हैं। बीटेक और पुलिस, मानवाधिकार तथा सामाजिक न्याय में पीएचडी कर चुके रामेश्वर सिंह साल 2009 में उत्तर प्रदेश से प्रतिनियुक्ति पर ईडी से जुड़े।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़