हिमाचल के सीएम सुक्खू का बड़ा फैसला, स्टाफ सलेक्शन कमीशन बोर्ड किया सस्पेंड

Sukhvinder singh sukhu
ANI Image

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर सोमवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया। राज्य सरकार की ओर से यहां जारी एक अधिसूचना के अनुसार यह फैसला एचपीएसएससी के कामकाज में कई तरह की अनियमितताएं मिलने के मद्देनजर लिया गया।

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने एक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर सोमवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) के कामकाज को निलंबित कर दिया। कनिष्ठ कार्यालय सहायक-सूचना प्रौद्योगिकी (जेओए-आईटी) भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एचपीएसएससी के एक कर्मचारी और पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद सरकार ने यह कदम उठाया।

राज्य सरकार की ओर से यहां जारी एक अधिसूचना के अनुसार यह फैसला एचपीएसएससी के कामकाज में कई तरह की अनियमितताएं मिलने के मद्देनजर लिया गया, खासकर जेओए (आईटी) पद पर भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में। आदेश में कहा गया है कि जेओए-आईटी पद के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला सामने आया है, जिसके लिए कनिष्ठ ऑडिटर और कम्यूटर ऑपरेटर के पदों से जुड़े प्रश्नपत्र के लीक होने की सूचना के बावजूद 25 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जानी थी।

इस पद के लिए परीक्षा अब निकट भविष्य में आयोजित की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि आयोग की भूल-चूक ने ना केवल इसकी साख को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि व्यापक जन हित पर भी विपरीत प्रभाव डाला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़