भाजपा की युवा पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं दिखते: उद्धव

Hindutva ideals not seen in BJP''s younger generation: Uddhav
[email protected] । May 25 2018 7:26PM

उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की युवा पीढी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं झलकते। शिवसेना प्रमुख से यह पूछा गया था कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि पिछले 25 साल से भारतीय जनता पार्टी उनकी सहयोगी है।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की युवा पीढी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं झलकते। शिवसेना प्रमुख से यह पूछा गया था कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि पिछले 25 साल से भारतीय जनता पार्टी उनकी सहयोगी है, उद्धव ने कहा, ''यह दुभाग्यपूर्ण है, कुछ चीजों को लेकर अफसोस है, क्योंकि भाजपा की नयी पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं दिखते।’’ मराठी समाचार चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा अहंकारी हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस महीने की 28 तारीख को होने वाला पालघर लोकसभा उप चुनाव अहंकार और वफादारी के बीच होगा।

उन्होंने कहा, ''वह सत्ता में आने के बाद अहंकारी हो गए हैं। लेकिन हम लोग पालघर उप चुनाव उन्हें सचाई से अवगत कराने के लिए लड़ रहे हैं।’’ विरार में शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान अपना खड़ाऊं नहीं उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी शिवसेना प्रमुख बरसे। उन्होंने कहा कि ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है और यह समान्य प्रक्रिया है। उद्धव ने कहा, ‘‘योगी ने ऐसा नहीं किया। उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है ? यह शिवाजी महाराज का अपमान है।’’ उन्होंने कहा कि अगर आदित्यनाथ एक योगी हैं तो शिवाजी ‘‘श्रीमंत योगी’’ हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़