गृह मंत्री Amit Shah 19 मार्च को गुजरात दौरे पर जाएंगे

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 15, 2023 4:51PM
इस दौरान अमित शाह जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे और सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। गुजरात के अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री जूनागढ़ में एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन करेंगे और जूनागढ़ जिला बैंक के मुख्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 मार्च को गुजरात का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान अमित शाह जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे और सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। गुजरात के अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री जूनागढ़ में एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन करेंगे और जूनागढ़ जिला बैंक के मुख्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: BJP MP ने फिर लिखा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र, राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने की मांग की
अधिकारियों ने कहा कि वह सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के अलावा सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत भी करेंगे। शाम को अमित शाह गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़