गृह मंत्रालय के सलाहकार ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आदिवासियों के विकास पर चर्चा की

Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2023 6:39AM
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, त्रिपुरा में आदिवासी आबादी 11.62 लाख है। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने राज्य के आदिवासी लोगों के समग्र विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।”
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सलाहकार (पूर्वोत्तर) ए. के. मिश्रा ने सोमवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से मुलाकात की और राज्य में आदिवासी विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, त्रिपुरा में आदिवासी आबादी 11.62 लाख है। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने राज्य के आदिवासी लोगों के समग्र विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।”
उन्होंने कहा, “चर्चा केवल मूल निवासियों के विकास तक ही सीमित थी। त्रिपुरा में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच सौहार्द की एक लंबी परंपरा है। यदि कोई मतभेद है, तो उसे बातचीत के माध्यम से दूर किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़