गृह मंत्रालय ने अंबेडकर जयंती के मद्देनजर राज्यों से सुरक्षा बढ़ाने को कहा

Home Ministry asked to increase security from states in view of Ambedkar Jayanti
[email protected] । Apr 12 2018 8:45PM

केंद्र सरकार ने अंबेडकर जयंती से पहले आज सभी राज्यों से सुरक्षा बढ़ाने और इस दौरान हिंसा भड़काने के किसी भी संभावित प्रयास पर नजर रखने को कहा है।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने अंबेडकर जयंती से पहले आज सभी राज्यों से सुरक्षा बढ़ाने और इस दौरान हिंसा भड़काने के किसी भी संभावित प्रयास पर नजर रखने को कहा है। गृह मंत्रालय ने जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षक को अपने - अपने कार्यक्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने और हिंसा पर नजर रखने को भी कहा। दो सप्ताह के भीतर गृह मंत्रालय ने तीसरी बार परामर्श जारी किया है। पहला परामर्श एससी / एसटी अधिनियम को कथित तौर पर कमजोर किए जाने के विरोध में दो अप्रैल को हुए भारत बंद से पहले और दूसरा परामर्श नौकरियों और शिक्षा में जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ 10 अप्रैल को बुलाई गई हड़ताल से पहले जारी किया गया था। 

यह तीसरा परामर्श दो अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके को देखते हुए एहतियाती तौर पर सभी राज्यों को यह परामर्श जारी किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़