बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कुआंपीपर गांव स्थित अपनी ससुराल पैदल जा रहा था, तभी रेलवे लाइन पार करते हुए बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के कुआंपीपर रेलवे फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार रेवती थाना पर कार्यरत होमगार्ड जवान श्रीभगवान पटेल (55) शनिवार अपराह्न कुआंपीपर गांव स्थित अपनी ससुराल पैदल जा रहा था, तभी रेलवे लाइन पार करते हुए बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़