लगातार कम हो रही राम रहीम की ''दुलारी'' हनीप्रीत की परेशानी, देशद्रोह की धारा हटने के बाद अब मिली जमानत

honeypreet-s-problem-getting-reduced-bail-granted-after-withdrawal-of-sedition
अभिनय आकाश । Nov 6 2019 4:29PM

हनीप्रती की जमानत याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। जिसके बाद उन्हें जमामत दे दी गई। हनीप्रीत इस समय अंबाला की जेल में बंद हैं।

पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पंचकुला में हुई हिंसा में दर्ज एफआईआर नम्बर 345 में हनीप्रीत को जमानत दी गई है। बता दें कि हनीप्रती को कोर्ट से दूसरी राहत मिली है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हनीप्रीत से देश द्रोह की धारा हटाई थी। हनीप्रती की जमानत याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। जिसके बाद उन्हें जमामत दे दी गई। हनीप्रीत इस समय अंबाला की जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: राम रहीम के चाकू वाले घुसपैठिए ने संसद की सुरक्षा में लगाई सेंध, पुलिस ने धर दबोचा

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में हुए दंगे के बाद पंचकूला में 25 अगस्त, 2017 को भड़के दंगों के मामले में एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में हिंसा भड़काने और देशद्रोह के आरोप लगे थे। लेकिन बीते दिनों राम रहीम की मुंहबोली और पंचकूला हिंसा की आरोपी हनीप्रीत को बड़ी राहत मिली थी। पुलिस के कमजोर केस के कारण कोर्ट ने राजद्रोह की धारा हटा दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़