Jammu and Kashmir में बाढ़ का रौद्र रूप! रोंगटे खड़े कर देंगे तबाही के वायरल वीडियो

Jammu and Kashmir
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Aug 16 2025 12:15PM

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ का खौफनाक मंजर वायरल हो रहा है। मचैल माता यात्रा के दौरान चीख-पुकार और लोगों के जान बचाने के लिए भागने के वीडियो दिल दहला देने वाले हैं, जिसमें देखते ही देखते घर और गाड़ियाँ पानी में बह गईं। इस भयावह त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड जिले में हुई भयानक त्रासदी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। ये वीडियो उस भयावह पल को दिखाते हैं जब चिशोती गांव में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ ने सब कुछ तबाह कर दिया।

इन वायरल वीडियो में से एक में, जिसे शायद एक तीर्थयात्री ने शूट किया था, मचैल माता यात्रा के श्रद्धालुओं को चीखते-चिल्लाते और जान बचाने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है। पानी का तेज बहाव अचानक से आता है और देखते ही देखते कच्चे-पक्के ढांचों और गाडियों को बहा ले जाता है। वीडियो में दिख रही घबराहट और अफरातफरी दिल दहला देने वाली है।

तबाही का क्लोज-अप व्यू

एक और वायरल वीडियो, जो एक क्लोज-अप एंगल से शूट किया गया है, बाढ की भयावहता को और भी करीब से दिखाता है। इसमें पानी का तेज बहाव, जो किसी नदी की तरह दिख रहा है, घरों को उखाडता और रास्ते में आने वाले बडे-बडे पेडों को जड से हटाता हुआ दिख रहा है। ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने अपना सबसे विकराल रूप ले लिया हो।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में राहत और बचाव कार्य तीसरे दिन भी जारी, अब तक 60 की मौत, प्रभावितों से मिले CM

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस त्रासदी में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट में 75 लोगों के लापता होने की सूचना दी गई है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि सैकडों लोग मलबे और पत्थरों के नीचे दबे हो सकते हैं। मृतकों में CISF के दो जवान और स्थानीय पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) भी शामिल हैं।

वीडियो में दिखाई गई तबाही के बाद से बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। अब तक टीमों ने मलबे के नीचे से 167 लोगों को निकाला है, जिनमें से 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़