Kerala में ट्रॉली बैग में मिला होटल व्यवसायी का शव, तीन लोग हिरासत में

three in custody
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मलप्पुरम के पुलिस अधीक्षक एस सुजीत दास ने मीडिया को बताया कि ऐसा संदेह है कि सिद्दीकी के होटल के एक पूर्व कर्मचारी शिबिली और आरोपी की एक महिला मित्र शरफाना ने उसकी हत्या की।

मलप्पुरम। केरल पुलिस को दो ट्रॉली बैग में शुक्रवार को एक शव मिला और संदेह है कि यह कोझीकोड जिले के एक रेस्त्रां के लापता मालिक का है। पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी (58) का शव अट्टापडी घाट रोड पर एक गड्ढे में मिला और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मलप्पुरम के पुलिस अधीक्षक एस सुजीत दास ने मीडिया को बताया कि ऐसा संदेह है कि सिद्दीकी के होटल के एक पूर्व कर्मचारी शिबिली और आरोपी की एक महिला मित्र शरफाना ने उसकी हत्या की।

इसे भी पढ़ें: 'संसद भवन का उद्घाटन एक ऐतिहासिक अवसर', विपक्ष के विरोध पर राजनाथ बोले- संवैधानिक और सार्वजनिक समारोह में अंतर समझना चाहिए

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों फरार थे लेकिन रेलवे पुलिस की मदद से चेन्नई में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हमारा दल वहां पहुंच गया है और वे उन्हें जल्द ही यहां लेकर आएंगे।’’ सिद्दीकी 18 मई से कोझीकोड से लापता था और उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिबिली के एक और मित्र के बयान से शव के बारे में सूचना मिली थी। यह मित्र भी हिरासत में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़