HRTC ने कुल्लू-मनाली और केलांग के बीच बस सेवा फिर से शुरू की

HRTC Kullu Manali and Keylong
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर सेवा रविवार को फिर से शुरू हुई और पहली बस सुबह सात बजकर 15 मिनट पर कुल्लू से रवाना हुई और दोपहर में केलांग पहुंची। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि 2019 में रोहतांग में अटल सुरंग के उद्घाटन के बाद मार्च मेंक्षेत्र के लिए बस सेवाएं बहाल की गई हैं।

शिमला।  हिमाचल रोडवेज परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने लगभग चार महीने बाद रविवार को कुल्लू-मनाली और केलोंग के बीच बस सेवा फिर से शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुल्लू और लाहौल और स्पीति जिलों के कुछ हिस्सों में नवंबर में बर्फबारी के बाद एचआरटीसी की सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर सेवा रविवार को फिर से शुरू हुई और पहली बस सुबह सात बजकर 15 मिनट पर कुल्लू से रवाना हुई और दोपहर में केलांग पहुंची। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि 2019 में रोहतांग में अटल सुरंग के उद्घाटन के बाद मार्च मेंक्षेत्र के लिए बस सेवाएं बहाल की गई हैं। 

इसे भी पढ़ें: BJP सत्ता के लालच में कांग्रेस सदस्यों को भड़का कर सरकार गिराने की साज़िश रच रही है : Congress

एक बयान में कहा गया है कि सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय शुक्रवार और शनिवार को सफल परीक्षण के बाद लिया गया। इस बीच, शिमला में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। स्थानीय मौसम कार्यालय ने सोमवार को छोड़कर शुक्रवार तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम कार्यालय ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के शुक्रवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने का अनुमान है। पिछले कुछ दिनों में राज्यभर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़