नोएडा के एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, दो लोग मामूली रूप से जख्मी

huge fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ ने बताया कि बाहर निकलने के लिए खिड़की का शीशा तोड़ने के प्रयास में मरीजों के दो तीमारदार मामूली रूप से घायल हो गए।

नोएडा के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई जिसके कारण मरीजों को बाहर निकालना पड़ा। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित सुमित्रा अस्पताल की है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में लगी जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और दमकल की छह गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि आग भूतल तक सीमित रही, लेकिन एहतियातन पहली और दूसरी मंजिल के मरीजों को बाहर निकालना पड़ा जबकि तीसरी मंजिल के मरीजों को निकालने की जरूरत नहीं पड़ी।

उन्होंने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ ने बताया कि बाहर निकलने के लिए खिड़की का शीशा तोड़ने के प्रयास में मरीजों के दो तीमारदार मामूली रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़