गर्भवती पत्नी को दिया तलाक और घर से किया बेदखल, जेठ के साथ गंदा काम करने की रख दी शर्त

muslim women
Google common license
निधि अविनाश । Jun 28 2022 3:56PM

पीड़िता ने अपनी सारी आपबीती मां के सामने रखी जिसके बाद मां ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर विवाद को सुलझाने की कोशिश की। इस पर ससुराल वालों ने बहू को वापस लेने के लिए एक शर्त रखी दी। ससुराल वालों ने शर्त में कहा कि बहू को जेठ के साथ हलाला करना होगा।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है जहां पर एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को तीन तलाक दे दिया है और घर से भी बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने अपनी सारी आपबीती मां के सामने रखी जिसके बाद मां ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर विवाद को सुलझाने की कोशिश की। इस पर ससुराल वालों ने बहू को वापस लेने के लिए एक शर्त रखी दी। ससुराल वालों ने शर्त में कहा कि बहू को जेठ के साथ हलाला करना होगा और साथ ही 5 लाख नकद भी देने होंगे। पीड़िता ने शर्ता मानने से इनकार किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें: MVA संकट: 'बालासाहेब के हिंदुत्व को बढ़ावा दे रहे एकनाथ', बागी सामंत ने कांग्रेस-NCP पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने शर्त रखी थी कि जेठ के साथ हलाला करने को कहा था और साथ ही 5 लाख नकद भी देने के लिए मजबूर किया गया। बता दें कि पीड़िता की शादी साल 2019 में सुफियान उर्फ बाबर के साथ हुई थी। लड़की वालों ने भरकर दहेज दिया था लेकिन उसके बावजूद लड़क पक्ष खुश नहीं था और लगातार पैसे की डिमांड कर रहे थे। महिला का आरोप है कि ससुर, देवर, घर की दो महिलाओं के दबाव में उसके पति ने तलाक दिया और बदसलूकी की। पीड़िता को घर से भी बाहर निकाल दिया गया। पुलिस ने ससुराल के सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़