हुंडई पाकिस्तान का विवादित ट्वीट, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी

Hyundai Pakistan tweet
सुयश भट्ट । Feb 7 2022 12:51PM

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हुंडई ने जो किया वो आपत्तिजनक है। कंपनी को खेद व्यक्त करना चाहिए। और अगर ऐसा नही होता है तो हुंडई का बायकॉट होना चाहिए।कार बेचने के लिए हुंडई को अपनी कारगुजारी पर खेद व्यक्त करना चाहिए।

भोपाल। हुंडई पाकिस्तान के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से 5 फरवरी को एक विवादित पोस्ट किया था। इस पोस्ट देखा जा सकता है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया। जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। #BoycotHyundai ट्रेंड करने के बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ। अब हुंडई कार के बॉयकॉट का एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समर्थन किया है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हुंडई ने जो किया वो आपत्तिजनक है। कंपनी को खेद व्यक्त करना चाहिए। और अगर ऐसा नही होता है तो हुंडई का बायकॉट होना चाहिए।कार बेचने के लिए हुंडई को अपनी कारगुजारी पर खेद व्यक्त करना चाहिए। वरना भारत की जनता जब मन बना लेती है। तो फिर सामान नहीं खरीदती हैं।

इसे भी पढ़ें:अपने पालतू कुत्ते को मार कर खा गया युवक, स्थानीय लोगों में डर 

दरअसल इस हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल में लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें। इस पोस्ट में इसके साथ #HyundaiPakistan और #KashmirSolidarityDay हैशटैग भी डाला गया था।

वहीं आलोचना होने के बाद हुंडई ने सफाई भी दी। कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर सफाई तो दी पर कही भी Hyundai Pakistan नाम के ट्विटर अकाउंट का जिक्र तक नहीं किया। कश्मीर विवाद को लेकर माफी भी नहीं मांगी गई।

इसे भी पढ़ें:लता मंगेशकर के नाम से इंदौर में खुलेगा संगीत अकैडमी, CM शिवराज ने किया ऐलान 

आपको बता दें कि यूजर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीयूष गोयल और केंद्रीय नेताओं से लगातार सवाल करने लगे। एक यूजर ने लिखा के हुंडई ने भारत में 2021 में 505000 कार बेची जबकि पाकिस्तान में सिर्फ 8000। फिर भी हुंडाई ने अपने पाकिस्तानी हैंडल के जरिए भारत को टारगेट करने की कोशिश की। इसके साथ ही यूजर ने लिखा कि या तो वह मूर्ख है या फिर उनके पास व्यवसायिक समझ की कमी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़