मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, इस्तीफे की धमकी देकर कांग्रेस को ब्लैकमेल नहीं करूंगा: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

Shivakumar
ANI
रेनू तिवारी । Nov 17 2025 9:04AM

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अफवाहों को रविवार को खारिज करते हुए कहा कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही हैं। उनकी यह टिप्पणी कर्नाटक में संभावित नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच आई है।

कर्नाटक कांग्रेस में मनमुटाव की काफी समय से खबरें आ रही है। जिस तरह से राजस्थान में देखा गया था कि सचिन पायलट को वेकर कांग्रेस में खलबली मची थी उसी तरह कर्नाटक में भी उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कथित तौर पर कहा जा रहा था कि पार्टी को उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार इस्तीफा देने की धमकियां दे रहे हैं। अब इस पर शिवकुमार ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बड़ा बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Red Fort blast: फरीदाबाद-पुलवामा लिंक से आतंकी मॉड्यूल की जांच तेज, बड़ा नेटवर्क रडार पर

 

 कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अफवाहों को रविवार को खारिज करते हुए कहा कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही हैं। उनकी यह टिप्पणी कर्नाटक में संभावित नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच आई है। ये अटकलें शनिवार को नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लगाई जा रही हैं। शिवकुमार ने इस बात पर जोर दिया कि फेरबदल का निर्णय पूरी तरह सिद्धरमैया का विशेषाधिकार है और यह पार्टी आलाकमान के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वह कर्नाटक में 100 नए कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास समारोह के वास्ते राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली आए थे। शिवकुमार ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिलान्यास समारोह और कई अन्य कार्यक्रम होने वाले हैं। यह सब कौन संभालेगा? मुझे ही करना है। मैं (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से) इस्तीफा देने की बात क्यों कहूंगा? अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है।’’

इसे भी पढ़ें: हाथ में गुब्बारे लेकर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता बड़ा ऐलान, मचा देगा राजनीतिक हड़कंप

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक अनुशासित सिपाही की तरह पार्टी की सेवा के लिए समर्पित हूं और मुझे जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है, मैं उसे पूरा करता हूं।’’ शिवकुमार ने इन अटकलों को मीडिया की उपज बताया और कहा, ‘‘मैं कांग्रेस को ब्लैकमेल करने वाला नहीं हूं। मैंने इस पार्टी को खड़ा किया है और इसके लिए दिन-रात अथक परिश्रम किया है। मैं आगे भी ऐसा करता रहूंगा। हमारी पार्टी 2028 में (कर्नाटक में) सत्ता में वापसी करेगी।

कर्नाटक में 100 नए कांग्रेस कार्यालय

100 कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास समारोह के अलावा, उनकी लिखी पुस्तक "गांधी-भारत" का विमोचन भी होगा। यह पुस्तक एक शताब्दी पहले महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन और पार्टी द्वारा उस अधिवेशन के शताब्दी समारोह के आयोजन का विवरण देती है।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को संकेत दिया कि राज्य में केवल मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा, नेतृत्व परिवर्तन नहीं।

ऐसी अटकलें थीं कि फेरबदल की संभावना है। हालाँकि, सिद्धारमैया ने दिल्ली में स्पष्ट किया कि फेरबदल पर कोई चर्चा नहीं हुई, बल्कि बिहार चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई। 

(PIT News - कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार का बयान

All the updates here:

अन्य न्यूज़