किसी प्रधानमंत्री को इतना झूठ बोलते और लोगों को धोखा देते नहीं देखा, खड़गे का मोदी पर निशाना

Kharge
ANI
अंकित सिंह । Jun 11 2025 2:16PM

मोदी पर वार करते हुए खड़गे ने आगे कहा कि उन्होंने पिछली सरकार (उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल परियोजना में) के योगदान के बारे में कुछ नहीं कहा। जब मैं रेल मंत्री था, तो मैंने वहां और पूर्वोत्तर को सबसे ज्यादा फंड दिया।

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर इस अवधि के दौरान 33 गलतियां करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो और लोगों को फंसाता हो तथा युवाओं को धोखा देता हो। खड़गे ने कहा कि मैं पिछले 65 सालों से राजनीति में हूं, लेकिन मैंने कभी किसी प्रधानमंत्री को इतना झूठ बोलते और लोगों को धोखा देते नहीं देखा। वह हर चीज के बारे में झूठ बोलते हैं... उन्होंने कभी अपनी गलती नहीं मानी और इस बात के लिए माफी नहीं मांगी कि मैंने इतना झूठ बोला।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ऐसे आयोजन करते रहते हैं, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मोदी की मुलाकात पर संजय राउत का तंज

मोदी पर वार करते हुए खड़गे ने आगे कहा कि उन्होंने पिछली सरकार (उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल परियोजना में) के योगदान के बारे में कुछ नहीं कहा। जब मैं रेल मंत्री था, तो मैंने वहां और पूर्वोत्तर को सबसे ज्यादा फंड दिया। हमने जो कुछ भी किया, उन्होंने (पीएम मोदी) उसे आगे बढ़ाया और उसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा लोकतंत्र-लोकतंत्र कहते हैं। आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री ने उपसभापति का पद खाली नहीं रखा, लेकिन उन्होंने उस पद को खाली रखा है... मोदी का यह कृत्य गैरकानूनी है, अलोकतांत्रिक है और वे उपसभापति का एक छोटा सा पद भी नहीं देना चाहते, जिससे पता चलता है कि वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते। इसीलिए मैंने उन्हें लिखा है कि संविधान के अनुसार यह दिया जाना चाहिए, लेकिन आपने नहीं दिया। उन्हें पता होना चाहिए कि इस देश में सरकार संविधान के तहत चलती है।

इसे भी पढ़ें: Modi's Cyprus Mission: कनाडा पहुंचने से ठीक पहले विमान में तेल भरवाकर बड़ा खेल करेंगे मोदी, तुर्की बौखला जाएगा

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बात पर झूठ बोलते हैं और जो कहते हैं, उसे लागू नहीं करते और जब उनसे पूछा जाता है तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता। उन्होंने कहा, "चाहे नोटबंदी हो या रोजगार सृजन या एमएसपी, ऐसी कई चीजें हैं। उन्होंने कभी स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने लोगों से झूठ बोला है और गलती की है और इसके लिए कभी माफी नहीं मांगी। वह एक के बाद एक बातें कहते रहते हैं और अब 11 साल हो गए हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़