प्रधानमंत्री ऐसे आयोजन करते रहते हैं, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मोदी की मुलाकात पर संजय राउत का तंज

Sanjay Raut
ANI
अंकित सिंह । Jun 11 2025 1:13PM

संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे आयोजन करते रहते हैं। प्रधानमंत्री ने अब तक अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की है। देश जानना चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में हुआ या नहीं।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के बारे में अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसे आयोजन करते रहते हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रमुख साझेदार देशों में भेजे गए सात संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि देश यह जानना चाहता है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने का समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में हुआ था।

इसे भी पढ़ें: भाजपा गरीब विरोधी पार्टी, आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर साधा जोरदार निशाना, बोलीं- झुग्गी वालों की हाय लगेगी

संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे आयोजन करते रहते हैं। प्रधानमंत्री ने अब तक अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की है। देश जानना चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में हुआ या नहीं। संजय राउत ने पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) मुद्दे पर बोलते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों ने मन बना लिया था कि अब मोदी पीओके लेंगे और पाकिस्तान को ऐसा तमाचा मारेंगे कि वह वापस भी नहीं आ पाएगा। 

राउत ने आगे कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों के मन में यह बात थी कि अब मोदी पीओके लेंगे और पाकिस्तान को ऐसा तमाचा मारेंगे कि वह वापस भी नहीं आ पाएगा। पाकिस्तान चार टुकड़ों में बंट जाएगा। हम देख रहे थे कि हम लाहौर जाएंगे, हम कराची जाएंगे, एक (अखंड हिंदुस्तान) अखंड हिंदुस्तान होगा। मोदी जी वीर सावरकर के सपने को साकार करेंगे, जो अब तक नहीं हुआ। विभिन्न दलों के सांसदों, पूर्व सांसदों और प्रतिष्ठित राजनयिकों से युक्त प्रतिनिधिमंडलों ने विभिन्न देशों की अपनी यात्राओं के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और विश्व शांति के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। 

इसे भी पढ़ें: जगन ने पांच साल भाजपा के आगे समर्पण किया; प्रधानमंत्री मोदी के पालक पुत्र बने : आंध्र कांग्रेस प्रमुख

एनसीपी-एससीपी की सुप्रिया सुले, कांग्रेस पार्टी के शशि थरूर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और पूर्व राजदूतों जैसे विपक्षी सांसदों सहित सभी दलों के प्रतिनिधिमंडलों के सात समूहों ने विभिन्न विश्व राजधानियों का दौरा करने के अपने राजनयिक प्रयासों को पूरा किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य सहनशीलता की नीति को बढ़ावा दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया था, जो जम्मू और कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया थी, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़