'मैंने संसद में प्रेस की आजादी का उठाया मुद्दा', शशि थरूर बोले- पत्रकारों को अपना काम करने दें सरकार

Shashi Tharoor
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैंने संसद में प्रेस की आजादी का मुद्दा उठाया है। पत्रकारों को अपना काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है। 2 कश्मीरी पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। यह वाकई खतरनाक स्थिति है। सरकार को पत्रकारों को रिहा करना चाहिए और उन्हें अपना काम करने देना चाहिए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संसद में पत्रकारों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को अपना काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है। 2 कश्मीरी पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, कश्मीर के पत्रकारों को आतंकवादियों के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए 2 कश्मीरी पत्रकारों में से एक फहद शाह साप्ताहिक ऑनलाइन पत्रिका 'द कश्मीरवाला' के संस्थापक संपादक हैं। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में बोलीं निर्मला सीतारमण, देश में कांग्रेस के कारण था अंधकाल, दहाई अंकों में थी महंगाई 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैंने संसद में प्रेस की आजादी का मुद्दा उठाया है। पत्रकारों को अपना काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है। 2 कश्मीरी पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। यह वाकई खतरनाक स्थिति है। सरकार को पत्रकारों को रिहा करना चाहिए और उन्हें अपना काम करने देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech । शशि थरूर का तंज, अपने भाषण में सिर्फ कांग्रेस पार्टी पर हमला करते रहे पीएम मोदी

लोकसभा में क्या बोले शशि थरूर ?

बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन शशि थरूर ने शून्यकाल में कहा था कि पिछले दिनों कश्मीर से गिरफ्तार किए गए पत्रकार फहद शाह, सज्जाद गुल और 2020 से उत्तर प्रदेश में यूएपीए कानून के तहत हिरासत में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन की तत्काल रिहाई की जाए। उन्होंने प्रेस की आजादी को दबाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कश्मीर हो या उत्तर प्रदेश पत्रकारों को देश में कहीं भी गिरफ्तारी और उत्पीड़न के डर के बिना काम करने का स्वतंत्र माहौल मिलना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़