मुझे पेशेवर सेवाओं के लिए भुगतान किया गया था: कपिल सिब्बल

i-was-paid-for-professional-services-kapil-sibal
[email protected] । Jan 28 2020 9:06AM

पीएएफआई के भुगतान पर सवाल उठाने वाली खबरों को बकवास बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक प्रसिद्ध मामले में हादिया की पैरवी करने के लिए उन्हें भुगतान किया गया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि उन्हें 2017-2018 में उनकी पेशवर कानूनी सेवाओं के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) की तरफ से भुगतान किया गया था और उस भुगतान का सीएए-विरोधी प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: CAA के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित करना पूरी तरह गलत: बिहार विधानसभा अध्यक्ष

पीएएफआई के भुगतान पर सवाल उठाने वाली खबरों को बकवास बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक प्रसिद्ध मामले में हादिया की पैरवी करने के लिए उन्हें भुगतान किया गया है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव और चुनौती में पिस रही जनता, कैसे खुलेगा शाहीन बाग ?

 उन्होंने कहा,“मुझे मेरी पेशेवर सेवाओं के लिए भुगतान किया गया था।मुझे बदनाम करने की हर कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) के बैंक खातों का विश्लेषण करते हुए एक बयान जारी किया है जिसमें मेरे नाम पर 77 लाख रुपये भुगतान का विवरण दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़