भारतीय वायुसेना को मिला पहला अपाचे गार्जियन हेलीकॉप्टर, बढ़ेगी भारत की सुरक्षा

iaf-gets-its-first-apache-guardian-attack-helicopter-in-us
[email protected] । May 11 2019 11:10AM

दुनिया का सबसे आधुनिक और खतरनाक माना जाने वालेा बोइंग निर्मित AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर को चीन और पाकिस्तान की सीमा में तैनात किया जाएगा।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को अपना पहला लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे गार्जियन मिल गया है। इसी के साथ भारतीय सीमाओं और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। बता दें कि इसका निर्माण अमेरिका के एरिजोना में हुआ है। इस तरह के कुल 22 हेलीकॉप्टर अमेरिका भारत को मुहैया कराएगा। हालही में भारत की ताकत तब बढ़ी थी जब वायुसेना में चिकून हैवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर शामिल हुआ।

इसे भी पढ़ें: दो इंजन और टैंडेम रोटर वाले चार चिनूक हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल

दुनिया का सबसे आधुनिक और खतरनाक माना जाने वालेा बोइंग निर्मित AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर को चीन और पाकिस्तान की सीमा में तैनात किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक भारत ने अमेरिका से 22 अपाचे हेलिकॉप्‍टर खरीदने की डील की है। 

इसे भी पढ़ें: वायुसेना का विमान मुंबई हवाईअड्डे पर रनवे को पार कर गया

इस हेलीकॉप्टर को अमेरिका सेना के सबसे एडवांस हेलीकॉप्टर प्रोग्राम के लिए बनाया गया था, जिसकी मदद से अमेरिका ने पनामा से लेकर अफगानिस्तान और इराक तक से लोहा ले लिया है। हालांकि अमेरिका के साथ-साथ अपाचे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल इजरायल, इजिप्ट और नीदरलैंड की सेनाएं करती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़